बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी सीरीज 'दहाड़' को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज में उन्होंने एक महिला पुलिस की भूमिका निभाई है.
सोनाक्षी का लग्जरी हाउस
सोनाक्षी की सीरीज और उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. इस बीच बुधवार को एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग गुडन्यूज शेयर की.
गुड न्यूज ये है कि एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत की कमाई से मुंबई में अपने सपनों का घर ले लिया है.
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपने लग्जरी हाउस की झलक दिखाई है.
खाली पड़े घर में गद्दे, सोफे और बेड पैक रखा हुआ दिख रहा है. यानी अभी वो घर में चीजों को सेटल करने की कोशिश कर रही हैं.
सोनाक्षी के लिविंग रूम से मुंबई शहर का खूबसूरत नजारा नजर आ रहा है. ऐसे में घर की बालकानी में बैठकर चाय की चुस्की लेने का भी अपना ही मजा है.
'दहाड़' एक्ट्रेस ने घर तो ले लिया, लेकिन इसे सेटल करना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है. फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, एडल्टिंग बहुत हार्ड है.
सिर पौधों, पॉट्स, लाइट्स, गद्दे, प्लेट्स, कुशन, चेयर्स, टेबल, चम्मच, सिंक और Bins के साथ घूम रहा है.
वैसे सही बात है कि घर लेना उतना मुश्किल नहीं है, जितना मुश्किल उसमें सामान को अपनी जगह सेट करना है. वैसे फैंस को उम्मीद है कि सोनाक्षी जल्द ही ये काम भी कर लेंगी.
इससे पहले सोनाक्षी अपने पेरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ रहती थीं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम 'रामायण' है, जो मुंबई के महंगे और आलीशान सेलिब्रिटी हाउस में से एक है.