सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर जबरदस्त माहौल बना है. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा के लाडले बेटे लव सिनहा अहम रोल में दिखेंगे.
अभी तक मूवी से उनके लुक की झलक सामने नहीं आई है. आप गदर 2 देखें इससे पहले जानते हैं लव सिन्हा और उनके करियर के बारे में.
लव फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पेरेंट्स अपने दौर के सफल एक्टर्स रहे. बहन सोनाक्षी सिन्हा और दूसरा भाई कुश है.
फिल्म इंडस्ट्री में शत्रुघ्न के दो बच्चों ने एंट्री मारी, लेकिन दोनों में से कोई सक्सेसफुल स्टार नहीं बन पाया. सोनाक्षी फिर भी चल रही हैं. लेकिन लव का हाल और बुरा है.
लव पिछले 13 साल से इंडस्ट्री में हैं. लेकिन उनका एक्टिंग करियर डाबाडोल है. लव ने इतने सालों में बस 3 मूवीज की हैं.
2010 में वो पहली बार मूवी सदियां में दिखे थे. इसके बाद 2018 में आई पलटन में लव को देखा गया. अब सालों बाद वे गदर 2 का हिस्सा बने हैं.
लव का करियर ग्राफ देखकर लगता है या तो वो अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत ज्यादा चूजी हैं. या फिर उन्हें इंडस्ट्री वाले काम नहीं देते.
एक्टिंग फील्ड से हटके लव की दिलचस्पी अपने पिता की तरह राजनीति में भी है. तभी 2020 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन वो बीजेपी के उम्मीदवार से बुरी तरह हार गए थे.
लव एक्टिंग के अलावा राजनीतिक एक्टिविटी में बिजी रहते हैं. यूं कहें वो पॉलिटिक्स को अपना ज्यादा वक्त देते हैं.
गदर 2 उनके करियर के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू हो सकती है. फैंस मूवी में लव का काम देखने के लिए एक्साइटेड हैं.