25 June 2025
Credit: @kusshssinha\ @aslisona
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जब दूसरे धर्म के एक्टर जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी. तब उनके भाई लव-कुश जश्न में दिखाई नहीं दिए थे.
बहन सोनाक्षी की शादी से दोनों भाइयों लव-कुश को गायब देखकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस के दोनों भाइयों से रिश्ते ठीक नहीं हैं.
लेकिन अब कुश सिन्हा ने बहन सोनाक्षी संग अपने अनबन की खबरों पर विराम लगा दिया है. दरअसल, कुश जल्द ही अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं. कुश ने अपनी पहली फिल्म 'निकिता रॉय' में बहन सोनाक्षी को ही लीड हीरोइन के तौर पर लिया है.
अब हाल ही में HT संग बातचीत में कुश सिन्हा ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म निकिता रॉय के सेट पर बहन संग उनके रिश्ते कैसे थे?
कुश सिन्हा बोले- सेट पर मैं बहुत क्लियर था कि वो एक एक्ट्रेस हैं और वो भी ऐसी एक्ट्रेस, जिन्होंने कई फिल्में की हैं तो उनका अनुभव भी है.
मैंने ये चीज ध्यान में रखी और उन्हें एक एक्टर के तौर पर ही इज्जत दी. मैं हर किसी के साथ ऐसा करता हूं, चाहें वो मेरे रिश्तेदार हो या ना हो.
हम सभी को पता है कि एक्टर्स के पास काम की कमी नहीं है. उन्हें हर हफ्ते ही स्क्रिप्ट्स मिलती है. ऐसे में अगर कोई आपकी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए राजी होता है तो उनके साथ इज्जत से पेश आना चाहिए.
कुश सिन्हा ने ये भी कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पहले उनके पास आई थी. एक डायरेक्टर के तौर पर वो सोनाक्षी को ही कास्ट करना चाहते थे, क्योंकि उन्होंने शानदार काम किया है.