11 June 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर संग वो शादी करने जा रही हैं.
खबरें हैं 23 जून को दंबग फेम एक्ट्रेस दुल्हन बनेंगी. लेकिन शादी को लेकर पूरा सिन्हा परिवार चुप्पी साधे हुआ है.
ना ही सोनाक्षी कुछ कंफर्म कर रही हैं, न उनके घरवाले. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अब सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा का रिएक्शन आया है. पापा की तरह वो भी सोनाक्षी की शादी को लेकर बेखबर हैं.
ई-टाइम्स से बातचीत में लव ने कहा- मैं अभी मुंबई से बाहर हूं. न्यूज में चल रही खबर के बारे में बोलूं तो, मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा.
''मेरा इस मामले में कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है.'' सोनाक्षी के भाई ने वेडिंग न्यूज पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
एक्ट्रेस का भी शादी पर रिएक्शन सामने आया है. वो कोई डिटेल शेयर नहीं करना चाहतीं. बस ये कहा कि ऐसी खबरें कई बार आ चुकी हैं.
शादी की अटकलों से अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता. ये उनकी मर्जी है. किसी और का बिजनेस नहीं होना चाहिए.
सिन्हा परिवार भले ही कुछ ना बोलें, लेकिन सोनाक्षी की शादी की न्यूज ने फैंस को एक्साइट जरूर कर दिया है.
जहीर और उनकी मुलाकात सलमान की पार्टी में हुई थी. तबसे वे दोनों साथ हैं. कपल की शादी प्राइवेट रखी जाएगी.