19 June 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड गलियारों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा है. 23 जून को कपल करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने को तैयार है.
सोनाक्षी की शादी पर सिन्हा परिवार चुप है, लेकिन बहन की शादी से एक हफ्ते पहले उनके भाई लव सिन्हा ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर की, जिसने हर ओर हलचल मचा दी.
लव ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- वक्त के साथ समस्या ये है कि हमारे पास यह कभी भी पर्याप्त नहीं होता. लव की पोस्ट देखने बाद लोगों ने इसे सोनाक्षी की शादी से जोड़कर देखा.
हर कोई यही कहता दिखा कि लव, जहीर संग बहन की शादी से खुश नहीं हैं. अब उन्होंने तमाम अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
लव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'मीडिया में मौजूद फ्रेंड्स, मैं कभी क्रिप्टिक मैसेज नहीं शेयर करता.'
'मुझे जब भी कुछ कहना होगा मैं साफ-साफ कहूंगा.' लव सिन्हा ने इतना लिख कर साफ कह दिया कि उनकी उस पोस्ट से सोनाक्षी की शादी से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा इंटरव्यू में पहले ही बोल चुके हैं कि वो बेटी की शादी पर सबसे खुशनसीब पिता होंगे. उनकी एक ही बेटी है और वो उसकी शादी को खूब एंजॉय करने वाले हैं.