जहीर संग बहन सोनाक्षी की शादी से खफा है भाई? जश्न के बीच लव बोले- आप किसकी तरफ...

19 JUNE 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब जल्द ही दो से एक होने जा रहे हैं. दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे. 

सोनाक्षी के भाई की क्रिप्टिक पोस्ट

लेकिन जहीर संग शादी के बीच सोनाक्षी की परिवार संग अनबन की खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सोनाक्षी-जहीर की शादी से परिवार खुश नहीं है.

इन सभी चर्चाओं के बीच सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

लव ने अपनी एक फोटो शेयर करके क्रिप्टिक कैप्शन लिखा- आज आप किसकी साइड लेना चाहेंगे.

लव की ये कैप्शन देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है. कई लोग लव की इस पोस्ट को सोनाक्षी की शादी से जोड़ रहे हैं. 

बता दें कि इससे पहले लव सिन्हा बहन सोनाक्षी की शादी पर कमेंट करने से साफ इनकार कर चुके हैं.

लव से जब सोनाक्षी-जहीर की शादी पर सवाल किया गया था तो उन्होंने HT से कहा था- मैं कुछ कमेंट नहीं करूंगा. बेहतर होगा कि आप इस बारे में सोनाक्षी या दूसरे इंसान से बात करें. 

वहीं, सोनाक्षी के पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी पर कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, जब भी शादी होगी वो बेटी को आशीर्वाद देने जाएंगे.

सोनाक्षी और जहीर की बात करें तो लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जून को कपल का हल्दी का फंक्शन है. हल्दी सेरेमनी में सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे.