29 जून 2025
Credit: @sonakshisinha
सोनाक्षी सिन्हा मां बनने वाली हैं? वो प्रेग्नेंट हैं? ऐसी खबरें शोबिज की गलियारों में खूब गोते खा रही हैं. अब फाइनली एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
सोनाक्षी ने NDTV से बातचीत में अपनी निजी जिंदगी पर लगातार होते कमेंट का साफ नजरिया पेश करते हुए कहा, "मैंने शोर को बंद करने का एक तरीका ढूंढ लिया है."
सोनाक्षी ने बताया कि जब तक उन्होंने जहीर से डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया था तब शादी को लेकर बातें बनती थीं. अब शादी हो गई तो प्रेग्नेंसी को लेकर. हर कोई उनसे बेबी को लेकर सवाल करता है.
सोनाक्षी ने जवाब देते हुए आगे कहा कि जब मैं काम पर नहीं होती, तब मैं ऑफ-स्क्रीन बहुत खुशहाल जिंदगी जीती हूं, और मैं ठीक और शांत रहती हूं.
तो जब काम पर ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है, तो मैं उन्हें बेहतर तरीके से संभाल लेती हूं.
सोनाक्षी ने जहीर इकबाल को सात साल तक डेट किया था और फिर एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की. इस पर वो बोलीं कि अनुभव के साथ एक तरह की भावनात्मक मजबूती भी आ जाती है.
उन्होंने कहा कि आप समझ जाते हैं कि लोग जो कहना चाहेंगे, वो कहेंगे ही, चाहे आप कुछ भी कर लें. अगर मैं कहूं कि मैंने सफेद कपड़े पहने हैं, तो कोई कहेगा नहीं, ये तो काले हैं.
हमेशा कोई न कोई आपकी बात को चुनौती देने वाला रहेगा, इसलिए आपको बस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहना होता है. हर छोटी बात पर ध्यान नहीं दिया जा सकता.
बता दें, सोनाक्षी ने जहीर से 23 जून 2024 को सिविल मैरिज की थी. वर्कफ्रंट पर जल्द ही उनकी निकिता रॉय रिलीज होने वाली है. इसे उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.