हीरोइन बनने के लिए घटाया था 30 Kg वजन, फिर सलमान ने बदली किस्मत, बनाया 'दबंग'

1 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा की खूबसूरती और किलर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. टैलेंटेड डीवा सोनाक्षी 2 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं.

फैंस की फेवरेट हैं 'दबंग गर्ल'

सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को बिहार में हुआ था. एक्ट्रेस के बर्थडे के खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें...

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. 

पहली ही फिल्म में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सोनाक्षी ने फैंस के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी. वो कम समय में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई थीं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. 

एक्ट्रेस ने साल 2005 में आई फिल्म 'मेरा दिल लेके देखो' से बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपने करियर की शुरुआत की थी. 

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी डिजाइनिंग में ही अपना  करियर बनाना चाहती थीं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई भी की थी. 

लेकिन सलमान खान ने सोनाक्षी को एक्ट्रेस बनने की सलाह दी थी. सलमान ने सोनाक्षी को अपनी फिल्म दबंग में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया.

सलमान के कहने पर सोनाक्षी ने दबंग फिल्म की और पहली ही फिल्म से हर किसी की फेवरेट बन गईं. 

लेकिन बॉलीवुड डेब्यू सोनाक्षी के लिए बिल्कुल आसाना नहीं था, क्योंकि फिल्मों में आने से पहले उनका वजन 90 किलो था.

ऐसे में फिल्म दबंग से पहले सलमान ने सोनाक्षी को वजन कम करने में मदद की. सोनाक्षी ने भी खुद पर कड़ी मेहनत की.

रिपोर्ट्स की मानें तो दबंग में लीड हीरोइन बनने से पहले एक्ट्रेस ने करीब 30 किलो वजन घटाया था.

वजन कम करने के लिए एक्ट्रेस ने रोटी-सब्जी, ग्रीन टी, सलाद, फल, ड्राईफ्रूट्स को डाइट में शामिल किया था. आज सोनाक्षी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं.