मेकर्स ने रिटायर किया 'कांटा लगा' सॉन्ग, भड़कीं सोना मोहपात्रा, बोलीं- मौत से PR... 

5 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: @sonamohapatra/@shefalijariwala

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से जानी जाने वाली शेफाली के जाने से उनका परिवार टूट गया है.

'कांटा लगा' पर ये बोलीं सोना

साल 2002 में शेफाली ने महज 19 साल की उम्र में 'कांटा लगा' गाने के रीमिक्स वर्जन में काम किया था. इसके मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू थे.

42 साल की उम्र में शेफाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में राधिका और विजय ने 'कांटा लगा' गाने का सीक्वल न बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि शेफाली के बिना ये गाना पूरा नहीं होगा.

इस बीच सिंगर सोना मोहपात्रा की इंस्टा पोस्ट वायरल हो गई है. इसमें उन्होंने मेकर्स का नाम लिये बिना, उन्हें झाड़ लगाई है. सोना का कहना है कि जो गाना विनय और राधिका का नहीं है, उसे वो 'रिटायर' कैसे कर सकते हैं?

सोना ने अपनी पोस्ट में लिखा, '3 लेजेंड ने मिलकर कांटा लगा बनाया था. कम्पोजर, गीतकार और सिंगर. आर डी बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी, लता मंगेशकर.'

'और ये 'रिटायरमेंट' उन लोगों की तरफ से आई है, जो खुद को 'मेकर्स' बता रहे हैं. ये लोग बस एक मौत से पीआर पाने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ नहीं. (विरल बी एक बड़ी पेड साइट है.)'

'इन दोनों ने एक 19 साल की लड़की के साथ मिलकर बस एक अश्लील रीमिक्स वीडियो बनाया था. (जाहिर है कि लेजेंड से कोई इजाजत नहीं ली गई.) 42 साल की महिला की आत्मा को शांति मिले, लेकिन लेगेसी का क्या?'

सोना मोहपात्रा की पोस्ट से यूजर्स को दिक्कत हो गई है. उनकी टोन को पसंद नहीं किया जा रहा. यूजर्स का कहना है कि सोना की ये पोस्ट शेफाली की तरफ इनसेंसिटिव है. उन्होंने एक्ट्रेस की मौत की बेइज्जती की है.

ओरिजिनल गाने की बात करें तो 1972 में आई फिल्म 'समाधि' में लता मंगेशकर ने 'कांटा लगा' गाया था. 2002 में डीजे डॉल ने इसे रीमिक्स किया और शेफाली ने इसके म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म किया था.

शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को हुआ था. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने खाली पेट एंटी एजिंग मेडिसिन ली थी, जिसकी वजह से उनका ब्लड प्रेशर गिरा और उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था.