17 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

याद है सोनपरी में दिखी ये बच्ची? अब पहचानना मुश्किल

सोनपरी की 'फ्रूटी' बड़ी हो गई हैं

90 के दशक के हर बच्चे को सोनपरी सीरियल याद होगा. इसमें 'फ्रूटी' का रोल प्ले करने वाली लड़की भी याद होगी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

तन्वी हेगड़े ने इस किरदार को अदा किया था. प्यारी सी, चुलबुली सी दिखने वाली यह लड़की अब बड़ी हो गई है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

तन्वी हेगड़े इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही फैन्स संग फोटोज भी शेयर करती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

तन्वी काफी प्राइवेट पर्सन हैं. मराठी फिल्मों में आजकल काफी काम कर रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हालांकि, हिंदी सिनेमा और टीवी दोनों से ही इन्होंने दूरी बनाई हुई है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

रियल लाइफ में तन्वी काफी ग्लैमरस और फिट हैं. चेहरे की क्यूट स्माइल पर तो फैन्स अपना दिल हार बैठते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

तन्वी को सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल अवतार में लोग पसंद करते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

तन्वी हेगड़े को आखिरी बार फिल्म 'चल चलें' में देखा गया था जो साल 2009 में आई थी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

वैसे आज भी आप यूट्यूब पर जाकर सोनपरी के सारे एपिसोड्स देख सकते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम