अतीत से लिया सबक, शादी से उठा एक्ट्रेस भरोसा? 42 की उम्र में है सिंगल, बोली- मेरा मन...

28 JULY 2025

Photo: Instagram @kubbrasait

सन ऑफ सरदार 2 फेम एक्ट्रेस कुब्रा सैत 42 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं. वो शादी करने के मूड में नहीं हैं. 

कुब्रा को नहीं करनी शादी?

Photo: Instagram @kubbrasait

कुब्रा ने फ्री प्रेस जरनल से बातचीत में सीधे तौर पर इनकार नहीं किया लेकिन बताया कि वो फिलहाल खुद से खुद का रिश्ता कायम करना चाहती हैं. उन्होंने अपनी अतीत की गलतियों सबक लिया है.

Photo: Instagram @kubbrasait

कुब्रा बोलीं- आप जानते हैं, बहुत लंबे समय बाद, मैं खुशी से कह सकती हूं कि अब मैंने किसी भी रिश्ते का सच्चा मतलब समझ लिया है. 

Photo: Instagram @kubbrasait

मुझे लगता है, सबसे पहले जो रिलेशनशिप मुझे समझनी थी, वो थी खुद अपने साथ की. मैं अपने लिए बेझिझक, बिना किसी पछतावे के कैसे सामने आ सकती हूं?

Photo: Instagram @kubbrasait

मैं कौन हूं जब मैं सबसे ज्यादा खुश होती हूं, और मैं कौन हूं जब मेरा मन अच्छा नहीं होता या मैं किसी बात से दुखी होती हूं? 

Photo: Instagram @kubbrasait

हम सभी अपनी-अपनी जिंदगी में तरह-तरह की भावनाओं से गुजरते हैं. तो खुद को समझना मेरे लिए सबसे पहला और जरूरी रिश्ता था, और इसमें मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. 

Photo: Instagram @kubbrasait

इसके बाद ही दूसरों के साथ संबंध बेहतर हुए हैं. लेकिन मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि मेरे लिए लंबे समय बाद कोई रिश्ता- एक स्वस्थ, अच्छा रिश्ता शुरू हुआ है. मैं खुश हूं, देखना चाहती हूं कि ये आगे कहां तक जाता है.

Photo: Instagram @kubbrasait

कुब्रा बता चुकी हैं कि वो एक बार वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके बाद वो अबॉर्शन के दर्दनाक प्रॉसिजर से गुजरी थीं. इस इंसीडेंट ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया था. 

Photo: Instagram @kubbrasait

कुब्रा नवाजुद्दीन सिद्दीकी-सैफ अली खान स्टारर सेक्रेड गेम्स में ट्रांसजेंडर कुकु का किरदार भी निभा चुकी हैं. इसके बाद असल में उनके जेंडर पर लोगों को शक हो गया था.

Photo: Instagram @kubbrasait