5 NOV
Credit: Instagram
सोमी अली अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सोमवार शाम उन्होंने रेडिट पर फैंस संग इंटरैक्ट किया.
उनके सभी सवालों के जवाब दिए. सोमी ने सलमान संग ब्रेकअप, ऐश्वर्या संग उनके अफेयर और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बात की.
सोमी ने बताया कि 1990 में सलमान के '8 वन नाइट स्टैंड्स' से वो इतना परेशान हुई थीं कि बॉलीवुड को हमेशा के लिए बाय-बाय कह दिया था.
यूजर ने पूछा उन्होंने क्यों बॉलीवुड छोड़ा? सोमी ने कहा- क्योंकि मैं सलमान के एक नहीं बल्कि 8 वन नाइट स्टैंड्स से परेशान थी. मैं इन चीजों को देख थक चुकी थी.
मैं रोजाना फिजीकली और वर्बली अब्यूज को नहीं झेल पाई. मैंने इंडस्ट्री छोड़ी क्योंकि मैं जिस बॉयफ्रेंड के साथ थी वो ऐश नाम की लड़की को लेकर आया.
सोमी ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री से जाने के बाद कई फिल्मों के ऑफर आए थे लेकिन उनका वापस आना सलमान के लिए परेशानी बनता.
सलमान ने उनके कई प्रोजेक्ट्स को बंद करवाया. उन्हें डर था वो उनका सच बता देंगी. वो बॉलीवुड में सलमान पर अपना क्रश कबूलने आई थीं एक्टिंग करने नहीं.
सोमी ने बिश्नोइयों को 'बॉलीवुड का दाऊद और छोटा शकील' बताया है. वो कहती हैं- मेरी सलमान से नफरत के बावजूद मैं नहीं चाहती किसी की जान को नुकसान पहुंचे.
क्योंकि वो गांधीजी के आदर्शों पर चलती हैं. इसलिए नहीं चाहतीं किसी का मर्डर हो. वो डेथ पेनल्टी और मर्डर जैसी चीजों के खिलाफ हैं.
सोमी अब विदेश में सेटल हैं. वो एनजीओ 'नो मोर टीयर्स' चलाती हैं. सलमान संग उनका अफेयर 8 साल चला. ऐश्वर्या के आने के बाद सोमी-सलमान का रिश्ता टूटा.