सलमान पर भड़कीं Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली? बोलीं- बंद दरवाजों के पीछे...

10 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली अक्सर दबंग खान पर भड़कते हुए नजर आती हैं. अब एक बार फिर सोमी अली ने लंबा-चौड़ा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

सलमान पर सोमी अली ने साधा निशाना?

पोस्ट में सोमी अली ने एक अब्यूजर के बारे में बताया है, जो इंडस्ट्री का एक बड़ा सुपरस्टार है. सोमी ने हैशटैग में सलमान खान का नाम भी लिखा है. इसलिए लोगों का ऐसा मानना है कि उनकी ये पोस्ट सलमान के लिए ही है.

सलमान के साथ सोमी ने उनके दोस्तों पर भी निशाना साधा है. सोमी ने पोस्ट के हैशटैग में दबंग खान के अलावा जिया खान, सुभाष घई, बिल कॉस्बी और हार्वे विंस्टीन का नाम भी मेंशन किया है.

सोमी ने पोस्ट में लिखा- मुझे पोस्ट हटाने के लिए कहा जाएगा. मेरी शराब पीने की आदत का मजाक उड़ाया जाएगा. लेकिन फिर भी मैं सच बताऊंगी, क्योंकि आप उस अपमान, टॉर्चर और अब्यूज से नहीं गुजरे हैं.

सोमी ने ये भी बताया कि किसी ने उनका साथ नहीं दिया, क्योंकि उनका अब्यूजर एक बड़ा सुपरस्टार है. वो करियर बना और बिगाड़ सकता है.

उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि सबकुछ जानकर भी उनके खुद के दोस्तों ने उनका साथ नहीं दिया.

सोमी ने पोस्ट में आगे लिखा- तुम मुझे कभी शांत नहीं करा पाओगे और इसका भी अंत होगा. एक हॉरर फिल्म, जिसकी हैप्पी एंडिंग होगी.

सोमी ने ट्रोल्स पर भी निशाना साधते हुए कहा- इससे पहले आप घटियां बातें लिखें, बताना चाहूंगी कि मेरे पास उन्हें पढ़ने का समय नहीं है. आप उन बंद दरवाजों के पीछे नहीं थे. मैंने जो सहा है उसके बारे में आप नहीं जानते हैं. 

सोमी अली की बात करें तो वो एक पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्ट्रेस, राइटर, एक्टिविस्ट और मॉडल हैं. सोमी 1991 से 1999 तक सलमान संग रिलेशन में थीं. रिश्ता टूटने के बाद सोमी अली साउथ फ्लोरिडा शिफ्ट हो गई थीं.