सलमान नहीं Ex-गर्लफ्रेंड सोमी अली करेंगी बिग बॉस होस्ट? बोलीं- जरा सोचो TRP...

25 AUG 

Credit: Instagram

रिएलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, इसके होस्ट सलमान खान ही होने वाले हैं. वहीं चर्चा थी कि सोमी अली इसमें पार्टिसिपेट करेंगी. 

सोमी नहीं करेंगी पार्टिसिपेट

सोमी बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड रही हैं. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में थे. हालांकि हाल ही में सोमी ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे. 

ऐसे में सोमी का शो से जुड़ना काफी हैरानगी भरा होगा. लेकिन एक्ट्रेस ने इस न्जूय को सिरे से खारिज कर दिया है. इससे हटकर उन्होंने शो को होस्ट करने की बात कह डाली है. 

सोमी ने कहा- मैं अपने NGO को छोड़कर ऐसे शो का हिस्सा नहीं बन सकती, जिसकी शूटिंग बहुत लंबी है. मैं शो की रिसपेक्ट करती हूं.

लेकिन मैंने इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है और मुझे नहीं पता कि इसमें क्या है. मैंने सुना है कि इसकी स्क्रिप्ट लिखी हुई होती है. मैं ऐसे किसी शो का हिस्सा नहीं हो सकती. 

ये ऐसा कुछ है जिसे मैं कैसे भी नहीं करना चाहूंगी. इसलिए, ये पूरी तरह से अफवाह है और ज्यादा से ज्यादा रेटिंग बढ़ाने की एक स्ट्रैटेजी है, जो नेटवर्क अक्सर करते हैं.

मुझे कहा गया था कि मैं दिखावा करूं कि मेरा एक एक्टर के साथ संबंध है, ठीक उस फिल्म के रिलीज होने से पहले. जब उसे प्रमोट करना था,  इसलिए ये बिल्कुल भी हैरानगी वाला नहीं है.

सोमी ने आगे कहा- जरा सोचो, सलमान खान के बाद सोमी अली बिग बॉस होस्ट कर रही हैं. रेटिंग्स कितनी हाई होंगी. फिर से, मेरा किसी भी स्क्रिप्टेड रियलिटी शो में जाने का कोई इरादा नहीं है.

मालूम हो कि सोमी अली ने सलमान पर अब्यूज करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एक्टर ने ऐश्वर्या राय के लिए उन्हें छोड़ दिया था.