सलमान की दुल्हन बनतीं संगीता, सोमी ने तुड़वाई शादी, पछतावा होने पर मांगी माफी

19 SEPT

Credit: Instagram

एक वक्त था जब सलमान खान और सोमी अली रिश्ते में थे. सोमी से पहले एक्टर संगीता बिजलानी के प्यार में थे.

सोमी का कबूलनामा

संगीता और सलमान की शादी के कार्ड छप चुके थे. दोनों शादी के बंधन में बंधने को तैयार थे. लेकिन इस दौरान एक्टर का दिल सोमी पर आ चुका था.

सोमी का साथ पाने के लिए सलमान ने संगीता संग अपनी शादी तोड़ दी थी. सलमान के धोखे से संगीता का दिल काफी टूटा था.

जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सोमी ने बताया कि उन्होंने संगीता बिजलानी से उनकी शादी तोड़ने की वजह बनने के लिए माफी मांगी थी.

वो कहती हैं- मैंने संगीता को कहा था मैं दिल से माफी मांगती हूं, मैं तब बच्ची थी और नहीं पता था मैं क्या कर रही हूं.

संगीता ने मुझे जवाब में कहा था- मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं  अजहर संग शादी में खुश हूं. लेकिन अगले ही महीने संगीता ने मोहम्मद अजहरुद्दीन संग तलाक फाइल किया था.

मुझे पता है जो 16 साल की सोमी ने किया वो गलत था. मैंने किसी की शादी तोड़ी. इसलिए मैंने आगे बढ़कर संगीता से माफी मांगने का फैसला किया.

सोमी-सलमान का भी सालों बाद ब्रेकअप हो गया था. ऐश्वर्या राय के लिए दबंग खान ने सोमी को छोड़ दिया था. ये रिश्ता भी लंबा नहीं टिका था.