10 March 2024
Credit: Somi Khan
बिग बॉस 12 फेम सोमी खान ने राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी संग शादी कर ली है. दोनों की शादी जयपुर में हुई है.
शादी के बाद कपल का रिसेप्शन आदिल के होमटाउन बेंगलुरु में हुआ. कपल के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
अब ईटाइम्स संग बातचीत में सोमी खान ने आदिल और अपनी पहली मुलाकात, लव स्टोरी और शादी के बारे में बताया.
सोमी ने कहा- हमारी शादी 3 मार्च को हुई है. सबसे पहले हम एक अवॉर्ड शो में मिले थे. हम करीब 7 महीने से एक दूसरे को जानते हैं.
शुरुआत में हमारी दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे हमें एक दूसरे से प्यार हो गया. ऐसे में हमने शादी करने का फैसला किया.
हमारी शादी इंटीमेट तरीके से हुई है, क्योंकि हम एक प्राइवेट वेडिंग चाहते थे. हमें ना कोई पब्लिसिटी करनी थी और ना कोई कंट्रोवर्सी.
आदिल के परिवार संग अपनी बॉन्डिंग पर सोमी बोलीं- माशाल्लाह, हमारा बॉन्ड बहुत अच्छा है. शादी से सभी बहुत खुश हैं. शुक्र है कि सबकुछ अच्छे से हो गया.
राखी सावंत के एक्स हसबैंड से शादी करने पर सोमी बोलीं- शोबिज इंडस्ट्री से होने की वजह से हमें पता था कि हमारी शादी पर कई तरह के रिएक्शन्स सामने आएंगे.
पास्ट में जो भी हुआ, उसकी वजह से हम रिएक्शन्स के लिए भी तैयार थे. हमें इस बात की चिंता नहीं थी कि लोग क्या कहेंगे. हम बस इतना चाहते थे कि हमारी शादी शांति से हो जाए और हमारा परिवार खुश रहे.
आदिल की कंट्रोवर्सी पर सोमी बोलीं- मुझे पता है आदिल ने बहुत कुछ झेला है, लेकिन अब हमने नई जर्नी शुरू की है. मैं अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती.
सोमी ने कहा कि वो आदिल संग अपने फ्यूचर पर फोकस करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि आदिल के परिवार ने उनका घर में ग्रैंड वेलकम किया. शादी करके वो बहुत खुश हैं.