टूटी 24 साल की शादी, तलाक के बाद फिर प्यार में सलमान के भाई सोहेल? मिस्ट्री गर्ल संग दिखे

10 Sept

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के भाई सोहेल खान एक बार फिर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. 

सोहेल को मिला प्यार?

दरअसल, पहली पत्नी से तलाक के दो साल बाद सोहेल खान को बीती रात एक मिस्ट्री गर्ल संग स्पॉट किया गया. 

सोहेल मुंबई के एक रेस्टोरेंट से मिस्ट्री गर्ल संग बाहर निकलते नजर आए. फिर दोनों कार में बैठकर चले गए. 

सोहेल को मिस्ट्री गर्ल संग देखकर पैप्स ने उन्हें कैमरों में कैद कर लिया. लेकिन एक्टर पैप्स को इग्नोर करके चले गए. 

सोहेल को मिस्ट्री गर्ल संग देखने के बाद दोनों के रिलेनशिप में होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.

सोहेल संग दिखी लड़की को उनकी गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है. हालांकि, सोहेल ने रिलेशनशिप की खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है. 

सोहेल खान की बात करें तो उन्होंने 1998 में फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह से शादी रचाई थी. कपल के 2 बेटे भी हैं. 

लेकिन शादी के 24 साल बाद 2022 में सोहेल और सीमा तलाक लेकर अलग गए है. दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.