1 July 2025
Credit: Sohail Khan
सीमा सजदेह और सोहेल खान इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक थे. पर 2022 में दोनों ने 24 साल पुरानी शादी तोड़कर तलाक ले लिया.
तलाक के 2 साल बाद एक बार फिर कपल को साथ देखा गया. सीमा और सोहेल तलाक का दर्द भूलकर बेटों संग लंदन में वेकेशन एंजॉय करते दिखे.
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लंदन वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी फैमिली काफी हैप्पी नजर आ रही है.
लंदन की सड़कों पर सोहेल बेटे निर्वाण संग आइसक्रीम खाते नजर आए. इसके बाद उन्हें छोटे बेटे संग स्ट्रीट पर मस्ती करते भी देखा गया.
सीमा-सोहेल ने बेटों निर्वाण खान और योहान खान संग रिक्शा राइड भी एंजॉय की. लंदन वेकेशन की तस्वीरें इनके हैप्पी टाइम की गवाही दे रही हैं.
सीमा और सोहेल को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो तलाक का गम भूलकर लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.
वहीं इनके फैन्स भी इन्हें साथ देखकर खुश हैं. फैन्स का मानना है कि हैप्पी फैमिली की खुशियों को किसी की नजर ना लगे.