21 AUG 2025
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान आखिरी पर बार 2019 में दबंग 3 में कैमियो करते दिखे थे. इसके बाद से वो शोबिज से दूर हैं, किसी फिल्म में नजर नहीं आए.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
2022 में सोहेल का सीमा सजदेह से तलाक हुआ था. तब से वो प्राइवेट जोन में जा चुके हैं और बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि एक्टिंग न करने पर उनके मन में कोई कड़वाहट नहीं है.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
TOI से सोहेल बोले- मैं अपने एक्टिंग के काम से ज्यादा खुश नहीं था. मुझे साउथ में कुछ काम मिला, लेकिन दुर्भाग्य से वो फिल्म अच्छी नहीं चली. मुझे वैसा रिएक्शन नहीं मिला जिसकी मुझे उम्मीद थी.
Photo़: Yogen Shah
फिर भी, अच्छे काम न मिलने पर कोई कड़वाहट नहीं है. मैं कभी निराश नहीं हुआ. ये तो जीवन है. मैं अच्छे काम की कद्र करता हूं और उसे देखता भी हूं. मैं आलोचना नहीं करता.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
मैं खुश हूं कि मैं उस स्थिति में हूं जहां मैं चुन सकता हूं कि मैं क्या करना चाहता हूं और क्या नहीं. बहुत कम लोगों के पास ये आजादी होती है. कभी-कभी हम सोचते हैं, ‘ये इंसान ऐसा बेकार काम क्यों कर रहा है?’
Photo़: Yogen Shah
और मैं सोचता हूं, ‘शुक्र है कि मैं उस स्थिति में नहीं हूं.’ मैं फाइनेंशियली से ठीक हूं, भले-चंगे हालात में हूं, इसलिए मुझे बेकार काम करने की जरूरत नहीं है. जब मुझे अच्छा काम मिलेगा तो मैं जरूर करूंगा.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
सोहेल आगे बेटे निर्वाण का जिक्र करते हुए बोले- मेरी पर्सनल जिंदगी बहुत निजी है. मैं अपने दो बच्चों और बूढ़े माता-पिता के साथ समय बिताना पसंद करता हूं.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. 40 की उम्र के बाद इंसान धीरे हो जाता है और बच्चे तेजी पकड़ लेते हैं, इसलिए आपको उनके लेवल तक पहुंचना पड़ता है.
Photo़: Yogen Shah
सोहेल ने कहा- मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे दो सुंदर बेटे हैं जिनके साथ मैं रहता हूं. हमारा परिवार बड़ा है और उन्हें हमेशा सुरक्षा मिली है. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial