24 साल बाद टूटी शादी, पहली बार सोहेल ने सीमा संग तलाक पर कहा- बच्चों की खातिर...

21 Aug 2025

Photo: Instagram sohailkhanofficial

खान परिवार के लाडले सोहेल खान ने 24 साल बाद सीमा सजदेह से तलाक ले लिया. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इनके दो बच्चे हैं.

सोहेल ने तलाक पर कही ये बात

Photo: Instagram sohailkhanofficial

दोनों की परवरिश, सोहेल और सीमा मिलकर कर रहे हैं. अक्सर ही बच्चों की खातिर दोनों साथ में वेकेशन पर जाते भी नजर आते हैं.

Photo: Instagram sohailkhanofficial

सीमा भी अपने बचपन के दोस्त को डेट कर रही हैं. हालांकि, वो अभी दूसरी शादी करने को लेकर तैयार नहीं हैं. दोनों बच्चों से भी सीमा के नए रिश्ते को मंजूरी मिल चुकी है. 

Photo: Instagram sohailkhanofficial

पहली बार सोहेल ने सीमा संग तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. सोहेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- सीमा के साथ मैं 24 साल रहा. वो एक खूबसूरत महिला हैं. 

Photo: Instagram sohailkhanofficial

हम दोनों के बीच कहीं न कहीं कुछ चीजें ठीक नहीं बन पाईं. पर इसका मतलब ये नहीं कि हमारी इक्वेशन बदल गई हो. आज भी हम दोनों की इक्वेशन वैसी ही है, जैसे पहले थी. 

Photo: Instagram sohailkhanofficial

सीमा एक अच्छी मां हैं, केयरिंग मां हैं. हमारे बीच चीजें अच्छी नहीं रहीं तो इसका मतलब ये भी नहीं कि हम दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते. 

Photo: Instagram sohailkhanofficial

हम दोनों ने मिलकर तय किया था कि साल में एक बार पूरा परिवार, बतौर पेरेंट्स हम अपने बच्चों को साथ में वेकेशन पर लेकर जाएंगे और एन्जॉय करेंगे. हम दोनों ही पेरेंट हैं और बच्चों की खातिर उनके साथ अच्छा समय बिता रहे हैं.  

Photo: Instagram sohailkhanofficial