30 Apr 2025
Credit: Sohail Khan
एक्टर सोहेल खान को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. दरअसल, बांद्रा स्थित एक कमर्शियल स्पेस को सोहेल ने किराए पर दिया है.
इस डील से सोहेल घर बैठे महीने के 16.89 लाख रुपये कमाएंगे. पूरे साल में 10 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे. जो प्रॉपर्टी सोहेल ने लीज पर दी है वो पांच सालों के लिए दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल ने जो एरिया किराए पर दिया है वो 1,290.57 sq. ft है. 60 लाख रुपये डिपॉजिट किए गए हैं.
वहीं, 2.67 लाख की स्टैम्प ड्यूटी भरी गई है. रजिस्ट्रेशन के एक हजार रुपये दिए गए हैं. 60 महीनों के लिए ये जगह किराए पर दी गई है.
पहले तीन साल इसका किराया 16.89 लाख रुपये रहेगा. बाद में दो साल तक इसी जगह का किराया 17.73 लाख रुपये वसूला जाएगा.
बता दें कि सोहेल ने बांद्रा स्थित ये कमर्शियल स्पेस साल 2009 अप्रैल में खरीदा था. उस समय इस जगह की कीमत सोहेल ने 3.11 करोड़ रुपये दी थी.
सोहेल खान, सलीम खान और सलमा खान के बेटे हैं. कई फिल्में भी इन्होंने की हैं, लेकिन अभी पर्दे से दूर हैं. सालों से गायब नजर आ रहे हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं.