24 साल बाद टूटी शादी, सोहेल खान संग क्यों हुआ तलाक? सीमा ने तोड़ी चुप्पी- सारी गलती...

20 Apr 2025

Credit: Instagram

सोहेल खान और सीमा सजदेह एक समय पर इंडस्ट्री के पावर कपल थे. दोनों ने साल 1998 में शादी रचाई थी. लेकिन 24 साल बाद साल 2022 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. 

तलाक पर क्या बोलीं सीमा?

इस शादी से सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं, जिनकी दोनों मिलकर परवरिश कर रहे हैं. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सीमा ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. 

Credit: Credit name

यूट्यूबर Janice Sequeira संग बातचीत में सीमा ने कहा- जब आप एक ऐसी शादी में बंधे होते हैं जहां आप लगातार सिर्फ झगड़ते रहते हैं और एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं, तो आप अपने बच्चों को भी अपना 100% नहीं दे पाते हैं. 

Credit: Credit name

घर में लड़ते-झगड़ते पेरेंट्स को देखकर माहौल भी टेंशन वाला हो जाता है. बच्चों पर इसका असर पड़ता है.

Credit: Credit name

शादी में चीटिंग पर बात करते हुए सीमा बोलीं- मैं ईमानदारी से कह रही हूं कि चीटिंग मेरे लिए रिश्ते में डील ब्रेकर नहीं है. हम सभी इंसान हैं.

Credit: Credit name

हालांकि, इस बात से भी फर्क पड़ता है कि अफेयर किस टाइप का था. अगर आप रिश्ते में रहकर किसी के बारे में सोच भी रहे हैं, तो ये भी धोखा ही है.

Credit: Credit name

सीमा ने आगे कहा- रिश्ते में डील-ब्रेकर यह देखना है कि आप दोनों जिंदगी को किस तरह देख रहे हैं. 

Credit: Credit name

जिंदगी बहुत छोटी है, अच्छे से इसे जियो और खुश रहो. हंसी सबसे अच्छी दवाई है, और जिस दिन आप साथ में हंसना बंद कर देते हैं, समझ लें कि रिश्ता खत्म हो गया है.

Credit: Credit name

सीमा ने आगे कहा कि शादी में लोग बहुत लापरवाह हो जाते हैं. अगर तलाक के समय उनसे किसी ने पूछा होता, तो वो हर बात का दोष सोहेल पर ही डालतीं. 

Credit: Credit name

सीमा की बात करें तो तलाक के बाद वो लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. सीमा अब विक्रम आहूजा संग रिश्ते में हैं. 

Credit: Credit name