21 APR 2025
Credit: Instagram
सीमा सजदेह भले ही सोहेल खान से कुछ साल पहले तलाक ले चुकी हों लेकिन उस कानूनी प्रॉसिजर का उनपर गहरा असर पड़ा था.
इस दौरान जो मानसिक और भावनात्मक झटका उन्हें लगा, वो आज भी उन्हें परेशान करता है. इमोशनल डैमेज और लॉजिस्टिक झंझटों के अलावा, उन्होंने माना कि फैमिली कोर्ट जाना खुद में एक अलग ही तकलीफ है.
सीमा ने कहा कि जिस तरह से कोर्ट में आपका नाम पुकारा जाता है, जैसे रेलवे स्टेशन पर कोई आवाज लगा रहा हो. वो जोर-जोर से चिल्लाते हैं, और लोग घूरने लगते हैं.
ऐसा लगता है जैसे आपकी कोई अहमियत ही नहीं रही, जैसे आप एकदम मामूली और बेकार हो गए हों.
मुझे याद है, मैंने खुद से पूछा था, ‘क्या ये सब बस इतना ही था? क्या सबका यही अंत होता है?’
उन्होंने आगे कहा, “और जब जज ने कहा ‘तलाक हो गया’, तो ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर कुछ मर गया हो.”
सीमा की बातों पर एक्टर इमरान खान की एक्स-वाइफ अवंतिका ने भी अपनी कोर्ट प्रोसिजर की आपबीती शेयर की. उन्होंने कहा- आखिरी बार जब मैं फैमिली कोर्ट गई थी...
मैंने अपने वकील से कहा था- अगर कभी मुझे दोबारा शादी करने का ख्याल आए, तो मुझे इस फैमिली कोर्ट का ये पल जरूर याद दिला देना.
सीमा और सोहेल का शादी के 24 साल बाद तलाक हो गया था. वहीं इमरान और अवंतिका ने शादी के 8 साल बाद तलाक लिया था.