21 OCT 2024
Credit: Instagram
सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. वो अपने पहले मंगेतर विक्रम आहुजा संग रिलेशनशिप में हैं.
सीमा और सोहेल ने 24 साल बाद तलाक लिया था. एक्स कपल के दो बेटे हैं- निर्वान और योहान. क्या मां के इस रिश्ते से बेटों को कोई दिक्कत है?
इस बारे में खुद सीमा ने बताया, जो आजकल बालीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में नजर आ रही हैं. उन्होंने शो में इस बात का खुलासा किया.
सीमा ने शो में अपने नए प्यार विक्रम आहूजा से सभी को इंट्रोड्यूस कराया और बताया कि वो लोअर परेल में विक्रम के साथ शिफ्ट हो चुकी हैं.
दोनों लिव इन रिलेशनशिप में हैं. साथ ही बताया कि विक्रम वही हैं जिनसे उनकी सोहेल से शादी करने से पहले सगाई हुई थी.
सीमा ने कहा- सब मेरे बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि मैं मूव ऑन कर चुकी हूं. क्या तुम्हें भी कोई नाराजगी है? तो निर्वान ने कहा- बिल्कुल नहीं.
मां एक पॉइंट पर तो आपको मूव ऑन करना ही था. आपको भी एक कम्पैनियन की जरूरत होगी और ये ठीक है. क्या वो आपसे बड़े हैं?
सीमा ने कहा हां एक साल, निरवान बोले- फिर ठीक है. मुझे कोई दिक्कत नहीं. आप खुश हो तो मैं खुश हूं. आप वैसे भी कब तक एक स्ट्रेसफुल माहौल में रहते.
लेकिन साथ ही, मुझे ऐसा लगता है कि बांद्रा में रहना सड़क के उस पार की बात है. हम आपके लिए आप हमारे लिए बहुत अवेलेबल थे. हम आपको रोजाना देख पाते थे. बांद्रा वापस आ जाओ.