1 Aug 2025
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
करण जौहर की नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज 'फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आने वाली सीमा सजदेह का 2022 में एक्टर सोहेल खान से तलाक हो गया है.
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
24 साल साथ रहने के बाद सोहेल और सीमा में तलाक क्यों हुआ? इसे लेकर कभी एक्ट्रेस ने बात नहीं की. लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि रिश्ते में डिसरिस्पेक्ट बर्दाश्त नहीं है.
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सीमा से जब बेवफाई के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'यह रिश्ते को बिगाड़ नहीं सकता. मैं बेवफाई को सही नहीं ठहरा रही, लेकिन लोग गलती कर बैठते हैं. यह सब हालात पर निर्भर करता है'
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
'आप उस दौर से कैसे गुजरते हैं और उससे क्या सीखते हैं. पर्सनली मैं बेवफाई को रिश्ते को तोड़ने वाला नहीं मानती, खासकर जब आपके बच्चे हो. फिर भी लोग अलग-अलग कारणों से अलग हो जाते हैं और तलाक ले लेते हैं. मैं कोई जज करने वाली नहीं होती.'
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
सीमा ने बॉयफ्रेंड विक्रम को लेकर कहा, 'मैं विक्रम को 13 साल की उम्र से जानती हूं. हम साथ-साथ पले-बढ़े हैं. सगाई होना स्वाभाविक था. आखिरकार हमारी राहें अलग हो गईं क्योंकि हम बहुत छोटे थे. आज हमारी पक्की दोस्ती है.'
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
शादी के बारे में बात करते हुए सीमा ने बताया, 'मैं जल्द ही 49 साल की होने वाली हूं. मेरे दो बच्चे हैं. मेरे पार्टनर के भी दो बच्चे हैं. उसकी भी एक जिंदगी है. मेरी भी एक जिंदगी है. और हम दोनों की भी एक जिंदगी है. बिना किसी होप के ये खूबसूरत होता है.'
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
'मैं किसी भी चीज के लिए विक्रम पर निर्भर नहीं हूं. इसलिए साथ रहना एक सोच-समझकर लिया गया फैसला है जो हमने शादी के दबाव के बिना लिया है. एक कागज का टुकड़ा इसे नहीं बदल सकता.'
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
बता दें कि सीमा बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. सोहेल से शादी से पहले विक्रम से ही सीमा की सगाई हुई थी. हालांकि शादी से पहले ही उन्होंने सोहेल के साथ भाग कर शादी कर ली थी.
Photo: instagram/@seemakiransajdeh
वहीं सीमा और सोहेल ने 24 साल साथ रहने के बाद 2022 में तलाक लिया था. हालांकि दोनों आज भी मिलकर अपने बच्चों की परवरिश करते हैं.
Photo: instagram/@seemakiransajdeh