सलमान खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं.
उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने भी अभिनय में अपना हाथ आजमाया पर ज्यादा सफलता नहीं मिली.
सोहेल ने पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की सीमा सचदेव से शादी की थी.
24 साल बाद यह प्यारा कपल अलग हो रहा है. दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है.
सीमा सचदेव के साथ सोहेल की प्रेम कहानी और शादी किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसी है.
सोहेल खान और सीमा सचदेव दोनों को पहली नजर में प्यार हुआ था.
धर्म अलग थे, इसलिए सीमा के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे.
सीमा घर से भागकर सोहेल के पास आ गईं.
सलीम खान ने तब सीमा से मुलाकात की और शादी के लिए रजामंदी दे दी.
तय हुआ कि अब मौलवी को बुलाया जाए. सोहेल के दोस्त मौलवी को ढूंढ़ने निकल पड़े.
एक मस्जिद के बाहर एक मौलवी साहब टहलते हुए नजर आए. दोस्तों ने उन्हें उठा लिया.
मौलवी साहब को इस तरह किडनैप होना पसंद नहीं आया. वह गुस्से में लाल हो गए.
मौलवी साहब की नजर जैसे ही सलीम खान पर पड़ी, वह बोल पड़े- मैं समझ गया था, ऐसी हरकत सिर्फ आपके बेटे ही कर सकते हैं.
दरअसल सलीम खान ने भी सलमान की मां से निकाह के लिए इन मौलवी साहब को इसी तरह किडनैप किया था.
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे करण जौहर की रियलिटी सीरीज ‘The Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में भी सीमा नजर आ चुकी हैं.
सीमा खान का पूरा नाम सीमा सचदेव खान है. वह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं.
सीमा खान अपनी दो सहेलियों सुजैन खान और महीप कपूर के साथ फैशन स्टोर की मालिकिन हैं.