13 May, 2022

मौलवी को किडनैप कर सोहेल ने किया था सीमा के साथ निकाह!

सलमान खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं.

Pic credit: beingsalmankhan instagram

 उनके दोनों भाई अरबाज खान  और सोहेल खान  ने भी अभिनय में अपना हाथ आजमाया पर ज्यादा सफलता नहीं मिली.

Pic credit: india today

सोहेल ने पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की सीमा सचदेव से शादी की थी.

Pic credit: seemakhan76 instagram

24 साल बाद यह प्यारा कपल अलग हो रहा है. दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है.

Pic credit: india today

सीमा सचदेव के साथ सोहेल की प्रेम कहानी और शादी किसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म जैसी है.

Pic credit: india today

सोहेल खान और सीमा सचदेव दोनों को पहली नजर में प्‍यार हुआ था.

Pic credit: india today

धर्म अलग थे, इसलिए सीमा के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे.

Pic credit: seemakhan76 instagram

 सीमा घर से भागकर सोहेल के पास आ गईं.

Pic credit: seemakhan76 instagram

सलीम खान ने तब सीमा से मुलाकात की और शादी के लिए रजामंदी दे दी.

Pic credit: india today

 तय हुआ कि अब मौलवी को बुलाया जाए. सोहेल के  दोस्‍त मौलवी को ढूंढ़ने निकल पड़े.

Pic credit: sohailkhanofficial instagram

एक मस्जिद के बाहर एक मौलवी साहब टहलते हुए नजर आए. दोस्तों ने उन्हें उठा लिया.

Pic credit: india today

 मौलवी साहब को इस तरह किडनैप होना पसंद नहीं आया. वह गुस्‍से में लाल हो गए.

Pic credit: india today

मौलवी साहब की नजर जैसे ही सलीम खान पर पड़ी, वह बोल पड़े- मैं समझ गया था, ऐसी हरकत सिर्फ आपके बेटे ही कर सकते हैं.

Pic credit: india today

दरअसल सलीम खान ने भी सलमान की मां से निकाह के लिए इन मौलवी साहब को इसी तरह किडनैप किया था.

Pic credit: india today

नेटफ्लिक्‍स पर प्रसारित हो रहे करण जौहर की रियलिटी सीरीज ‘The Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में भी सीमा नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: seemakhan76 instagram

सीमा खान का पूरा नाम सीमा सचदेव खान है. वह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. 

Pic credit: seemakhan76 instagram

सीमा खान अपनी दो सहेलियों सुजैन खान और महीप कपूर के साथ फैशन स्‍टोर की मालिकिन हैं.

Pic credit: seemakhan76 instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More