22 Feb 2024
Credit: सोहेल खान
सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान ने कई फिल्मों में शानदार काम किया है, लेकिन अफसोस उन्हें भाई जैसा स्टारडम नहीं मिल पाया.
पर्सनल लाइफ में भी सोहेल ने परेशानी झेली. सीमा सजदेह संग उनकी सालों की शादी टूट गई. दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
इस शादी से सोहेल के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा निर्वान खान और छोटा बेटा योहान. अब सोहेल ने अपने बड़े बेटे के करियर पर बात की है.
Pinkvilla संग बातचीत में सोहेल खान ने बेटे निर्वान के बॉलीवुड डेब्यू पर कहा कि वो चाहते हैं कि उनका बेटा अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के करीब रहकर उनसे एक्टिंग सीखे.
सोहेल बोले- अगर आपको एक्टर बनना है तो पता नहीं क्यों लोग डायरेक्टर के असिस्टेंट बन जाते हैं. सीनियर्स एक्टर्स को चाहिए कि वो अपने जूनियर एक्टर्स को साथ रखें और उनसे कुछ सीखें.
मुझे खुशी होगी अगर निर्वान अजय देवगन, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, शाहिद कपूर, नाना पाटेकर जैसे शानदार एक्टर्स को करीब से ऑब्जर्व करेंगे और उनसे सीखेंगे.
निर्वान खान की बात करें तो वो अभी सिर्फ 23 साल के हैं. अब निर्वान आगे चलकर अपने पापा और चाचा की तरह एक्टर बनते हैं या नहीं, ये तो वही बता सकते हैं.
लेकिन बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही निर्वान काफी पॉपुलर हो चुके हैं. खान परिवार के साथ निर्वान की बॉन्डिंग शानदार है. कजिन ब्रदर अरहान संग भी निर्वान की तस्वीरें वायरल रहती हैं.
सोहेल खान की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में सीमा सजदेह से शादी की थी, लेकिन फिर 2022 में दोनों ने अपने तलाक से लोगों को हैरान कर दिया था.