दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रुहान 1 महीने का हो गया है. दोनों अपने लिटिल प्रिंस संग अपनी पेरेंटहुड जर्नी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
मां बनने के बाद दीपिका अपना पूरा टाइम अपने नन्हे बेटे को दे रही हैं, लेकिन फिर भी वो पति शोएब को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़तीं.
दरअसल, शोएब इब्राहिम के शो 'अजूनी' को एक साल पूरा हो गया है. शो के 1 साल पूरा होने पर दीपिका ने बेटे की तरफ से शोएब के लिए एक सरप्राइज प्लान किया.
दीपिका ने 1 महीने के बेटे रुहान के कपड़ों पर शोएब का पॉपुलर डायलॉग लिखा- तेरे वास्ते कुछ भी...
इसके साथ उन्होंने केक, बैलून और फूलों के साथ शोएब को स्पेशल फील कराया.
शोएब जब घर आए तो सरप्राइज देखकर काफी खुश हो गए. खासकर 1 महीने के बेटे के कपड़ों पर अपना फेवरेट डायलॉग- 'तेरे वास्ते कुछ भी...' लिखा देखकर शोएब को सबसे ज्यादा खुशी हुई.
दीपिका के व्लॉग में शोएब ने कहा कि उनके लिए बीता 1 साल और अजूनी शो काफी लकी रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने काफी ग्रो किया है.
शो 'अजूनी' के दौरान उन्होंने नया घर लिया, उनकी बहन सबा की शादी हुई और सबसे स्पेशल उनके घर बेटे का जन्म हुआ.
शोएब और दीपिका अपने बेटे रुहान संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. फैंस अब नन्हे रुहान के चेहरे का दीदार करने का इंतजार कर रहे हैं.
दीपिका की बात करें तो उन्हें ससुराल सिमर का शो से फेम मिला है. डिलीवरी के बाद फिलहाल वो ब्रेक पर हैं, जबकि शोएब अजूनी शो में धमाल मचा रहे हैं.