एक्ट्रेस ने धरा ऐसा डरावना रूप, पहचानना हुआ मुश्किल, देखकर लगेगा झटका

3 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नुसरत भरूचा और सोहा अली खान स्टारर हॉरर फिल्म 'छोरी 2' ने काफी हलचल मचाई. इसी के साथ सोहा ने अपना एक्टिंग कमबैक किया है.

एक्ट्रेस को देख उड़ेंगे होश

2018 में सोहा अली खान को 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' फिल्म में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने अब फिल्म 'छोरी 2' में काम किया और अपने बदले रूप से सभी के होश उड़ा दिए.

फिल्म में सोहा अली खान ने दासी मां का किरदार निभाया, जो एक रहस्यमयी औरत है. बाद में वो अजीब-सी डरावनी चुड़ैल का रूप धर लेती है.

अब एक्ट्रेस ने अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उन्हें चुड़ैल के भेष में देखा जा सकता है. सोहा को पहचान पाना नामुमकिन है.

सोहा अली खान का ये लुक इतना डरावना है कि इसे देखकर आपका दिल दहल सकता है और चीख निकल सकती है. यूजर्स भी एक्ट्रेस का ये रूप देखकर डर गए हैं.

एक यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, 'डरावनी लग रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'अरे अचानक से ये सामने आ गया मैं डर गया.' एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'सोहा जली नान-सी लग रही हैं.'

वहीं फैंस सोहा अली खान का बदला अवतार और 'छोरी 2' में उनके काम दोनों से बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस को कुछ अलग करने के लिए सराहा भी जा रहा है.