शर्मिला चला रही थीं घर, शौक के लिए क्रिकेट खेलते थे पति मंसूर, सोहा का खुलासा

11 अप्रैल 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की प्रेम कहानी बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया में सबसे चर्चित कहानियों में से एक रही है.

शर्मिला ने चलाया घर

दुनिया के बातें बनाने के बावजूद शर्मिला ने मंसूर उर्फ टाइगर पटौदी से शादी रचाई थी. अब एक्ट्रेस की बेटी सोहा अली खान ने बताया है कि शादी के बाद शर्मिला ही घर चला रही थीं.

एक इंटरव्यू में सोहा ने कहा, 'हम अक्सर अपने करीबी लोगों से प्रभावित होते हैं. मेरे बड़े रोल मॉडल मेरे पिता थे. जब तक मैं पैदा हुई, वो क्रिकेट से रिटायर हो चुके थे.'

'लेकिन उन्हें मजे के लिए क्रिकेट खेलना पसंद था. इसमें कोई पैसा नहीं था. जब मेरे पिता 1960 के दशक में क्रिकेट खेल रहे थे तब आईपीएल, विज्ञापन कुछ नहीं होता था.'

'मेरी मां घर चलाती थीं. मैंने पिता को हमेशा यही कहते सुना कि तुम्हें वो करना चाहिए जिससे तुम्हें खुशी मिले. मैंने अपनी मां, जो अपनी पूरी जिंदगी एक्टर थीं, उन्हें भी वही करते देखा जो उनके दिल ने चाहा.'

'उन्होंने 24 की उम्र में शादी की थी, जो कि एक औरत वैसे भी नहीं करती है. आप जब शादी करते हैं तो आपके करियर पर इसका असर होता है. फिर कुछ साल बाद उनका एक बच्चा हुआ और फिर भी वो काम करती रहीं और सफल हुईं.'

सोहा अली खान की नई फिल्म 'छोरी 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इसमें उनके साथ नुसरत भरूचा ने काम किया है.