15 Apr 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान नवाब होने के साथ अपने दौर के फेमस क्रिकेटर भी थे. उन्हें टाइगर कहा जाता था.
मंसूर अली खान ने दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी. शादी के बाद दोनों तीन बच्चों के पेरेंट बने थे. कपल को दो बेटियां हुई थीं सबा और सोहा और एक बेटा हुआ था, जिसका नाम उन्होंने सैफ अली खान रखा.
अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सोहा ने बताया कि जब उनका जन्म हुआ था तो उनके पिता चाहते थे कि उनके घर बेटी नहीं, बल्कि बेटा हो.
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहा अली खान ने बताया कि उनके जन्म के वक्त उनके पिता बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे. वो हॉस्पिटल के कॉरिडोर में चिल्लाते हुए कह रहे थे कि वो अपने बच्चे को फास्ट बॉलर बनाएंगे.
लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके घर में बेटी का जन्म हुआ है तो वो काफी उदास हो गए थे, क्योंकि उस वक्त क्रिकेट में महिलाओं के लिए करियर बनाने के मौके नहीं मिलते थे.
सोहा ने बताया कि अगर उस समय चीजें आज जैसी होतीं तो शायद उनके पिता उन्हें एक फास्ट बॉलर के रूप में ही तैयार करते.
सोहा ने ये भी बताया कि उन्होंने कभी क्रिकेट सीखा नहीं है, मगर वो स्पोर्ट्स को लेकर काफी पैशनेट हैं. खासकर बैडमिंटन में उनकी दिलचस्पी है.
सोहा ने ये भी बताया कि उनके पटौदी परिवार में फिजिकल फिटनेस को हमेशा से काफी अहमियत दी जाती है. एक्ट्रसे ने बताया कि वो और उनके पति कुणाल भी अपनी बेटी को फिजिकल फिटनेस की अहमियत सिखाना चाहते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान हाल ही में रिलीज हुई हॉरर ड्रामा फिल्म 'छोरी-2' में नजर आई हैं. इसमें सोहा की दमदार एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.