29 Aug 2025
PHOTO: Instagram @sakpataudi
फिटनेस और एक्टिंग के बाद सोहा अली खान पॉडकास्ट की दुनिया में पैर जमाने की तैयारी कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @sakpataudi
एक्ट्रेस ने "ऑल अबाउट हर" नाम से पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें वो सिर्फ महिलाओं और उनकी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात करेंगी.
PHOTO: Instagram @sakpataudi
लेटेस्ट एपिसोड में सनी लियोनी उनकी गेस्ट बनकर आईं. पॉडकास्ट में सनी ने सेरोगेसी से मां बनने की जर्नी पर बात की.
PHOTO: Instagram @sakpataudi
इस दौरान सोहा ने बताया कि वो 35 की उम्र में एक गायनोलॉजिस्ट के पास एग फ्रीज कराने के लिए गई थीं. लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें जो बताया, उसे लेकर वो कई दिनों तक सोच में रहीं.
PHOTO: Instagram @sakpataudi
एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं 35 साल की थी एक गायनोलॉजिस्ट के पास गई और कहा कि मुझे अपने एग फ्रीज कराने हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि आपकी उम्र बहुत ज्यादा है.
PHOTO: Instagram @sakpataudi
मुझे सब लोग कहते थे कि तुम बहुत यंग दिखती हो, लेकिन डॉक्टर ने मुझसे जो कहा वो बात कई दिनों तक मेरे दिल में चुभती रही. आगे उन्होंने कहा कि आपकी ओवरीज आपका चेहरा नहीं देख सकती हैं.
PHOTO: Instagram @sakpataudi
सोहा के पॉडकास्ट का एपिसोड 29 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगा, जहां वो सेरोगेसी, गोद लेने और नारीत्व से जुड़ी मुश्किलों पर बात करेंगी.
PHOTO: Instagram @sakpataudi