'कैसी मुस्लिम हो?', 10 साल बाद भी इंटरफेथ मैरिज पर ट्रोल होती हैं सोहा, बोलीं- तकलीफ...

17 APR

Credit: Instagram

सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी है.

सोहा का हेटर्स को जवाब

सोहा का कहना है शादी के 10 साल बाद भी उनकी इंटरफेथ मैरिज को लेकर लोगों के ताने और आलोचना कम नहीं हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में सोहा ने बताया कैसे उन्हें और उनके परिवार को फेस्टिवल सेलिब्रेट करने पर जज किया जाता है.

''लेकिन वक्त के साथ उन्होंने ट्रोल्स पर ध्यान देना छोड़ दिया है. वो कहती हैं- अब आलोचनाएं मुझे परेशान नहीं करती.''

''लेकिन एक चीज अजीब है जब भी मैं कुछ पोस्ट करती हूं लोग मेरे धर्म को लेकर कमेंट करने लगते हैं. क्योंकि मैंने हिंदू फैमिली में शादी की है.''

''मेरी मां का सरनेम हिंदू है. उन्होंने मुस्लिम से शादी की थी. अगर मैं दीवाली पर कुछ पोस्ट करती हूं तो लोग पूछते हैं तुमने कितने रोजे रखे?''

''वहीं अगर होली की फोटो शेयर करते हैं तो हेटर्स पूछते हैं- तुम कैसी मुस्लिम हो? ये बातें तकलीफ नहीं देती. लेकिन नोटिस में आती हैं.''

वर्कफ्रंट पर सोहा हॉरर सीक्वल 'छोरी 2' में दिखी हैं. इसमें नुसरत भरुचा भी लीड रोल में हैं. सोहा के किरदार का नाम दासी मां है.