शर्मिला टैगोर ने नातिन को किया प्यार, हाथों से खिलाया खाना, दिखी क्यूट बॉन्डिंग

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 June 2023

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया की तस्वीरें आपने कई बार देखी होंगी. मगर नानी शर्मिला टैगोर संग इनाया के क्यूट मोमेंट नहीं देखे होंगे.

नातिन संग शर्मिला ने बिताया समय

सोहा ने इंस्टा पर बेटी और मां शर्मिला की क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें दोनों कभी खेलते तो कभी चिटचैट करते दिखते हैं.

नातिन और नानी की इस खास बॉन्डिंग को शेयर करते हुए सोहा ने कहा कि ग्रैंड पेरेंट्स के साथ बिताया वक्त कीमती होता है.

सोहा ने बताया क्योंकि इनाया अपनी नानी के साथ समय बिताने में बिजी है, इसलिए वो पेडिक्योर करवा पा रही हैं.

फोटोज में शर्मिला और इनाया के बीच का खूबसूरत रिश्ता साफ दिखता है. दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रही हैं.

नातिन के साथ शर्मिला गेम्स खेलतीं, योग करतीं, न्यूजपेपर पढ़तीं, नाना की फोटो एलबम देखतीं और सैर सपाटा करती नजर आईं.

एक फोटो में शर्मिला इनाया को अपने हाथ से खाना खिला रही हैं. ये तस्वीर बेहद प्यारी है और लोगों का दिल जीत रही है.

आखिरी फोटो में सोहा अली खान का पेडिक्योर हो रहा है. सभी तस्वीरें फैंस को पसंद आ रही हैं.

फैंस और सेलेब्स ने इन तस्वीरों पर प्यार लुटाया है. श्वेता बच्चन नंदा, मलाइका का भी कमेंट आया है.