पटौदी खानदान की बेटी का 7 साल बाद कमबैक, बोली- मां बनने के बाद खोई पहचान

13 APR 2025

Credit: Instagram

पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान छोरी 2 फिल्म से 7 साल बाद बिग स्क्रीन पर कमबैक करने वाली हैं. वो बेहद एक्साइटेड हैं. 

सोहा का कमबैक

सोहा ने बताया कि मां बनने के बाद वो स्क्रीन से दूर हो गई थीं. अब वो वक्त आ गया है कि वो अपनी पहचान को वापस हासिल करें. 

सोहा बोलीं- सच कहूं तो, जब मैं मां बनी, तो क्योंकि मैं एक जुनूनी व्यक्ति हूं, इसलिए मैंने अपने बच्चे को अपनी प्रायोरिटी बना ली. 

मैं न केवल फिल्मों को भूल गई, बल्कि अपने परिवार, दोस्तों, पति और सभी को भूल गई. मैं बस इस बच्चे के लिए इतनी जुनूनी थी. 

लेकिन अब वो बड़ी हो गई है, उसे अब मेरी जरूरत नहीं है. इसलिए, मुझे कुछ खोजने की जरूरत है, मुझे अपनी पहचान की जरूरत है.

सोहा ने आगे कहा कि तो, अब मैं वापस जाती हूं और कहती हूं, प्लीज, क्या मैं फिर से कुछ काम कर सकती हूं, क्योंकि अब कोई भी मुझे घर पर नहीं चाहता. 

तो, ये सच है, कि आपको खुद को नहीं खोना चाहिए. मैं उन लोगों में से एक हूं जिन्होंने खुद को खो दिया है, और अब मुझे खुद को फिर से खोजना होगा. 

मैं जो कर रही हूं, उससे मुझे प्यार है. इसलिए, मैंने थोड़ा ब्रेक लिया, लेकिन अब मैं वापस आ गई हूं.

सोहा छोरी 2 में निगेटिव रोल अदा कर रही हैं, जिसे वो लंबे समय से करना चाहती थीं. वो आखिरी बार 2018 में साहब बीवी गैंगस्टर में नजर आई थीं.