शादी के लिए बुलाया दुबई, फिर जेल में कराया बंद, एक्ट्रेस को बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, रोते हुए बोली...

10 March 2024

Credit: Sofia Hayat 

बिग बॉस 7 फेम सोफिया हयात यूं तो अक्सर की किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है.

एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

सोफिया हयात ने दुबई में अपने साथ हुए एक डरावने हादसे के बारे में बताया है. उन्होंने कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि वो बॉयफ्रेंड से शादी करने दुबई गई थीं, लेकिन वहां उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था. 

एक्ट्रेस रोते हुए बोलीं- 31 दिसंबर 2023 को सुबह के 3 बजे मुझे दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था. फिर मुझे एयरपोर्ट पर बने जेल में डाल दिया गया.

मैंने उनसे ब्रिटिश एंबेसी को कॉल करने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. मैंने जब उनसे पूछा कि मुझे क्यों पकड़ा गया था, तो पुलिस ऑफिसर ने मुझे चुप रहने को कहा.

वहां, एक छोटी सी खिड़की थी, जहां से दूसरा ऑफिस दिख रहा था, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था.

फिर मेरी तबीयत बिगड़ने लगी, मैं विंडों से चिल्लाकर किसी को मदद के लिए बुलाने लगी. पर वो लोग एक घंटे बाद वापस आए.

वो लोग मुझे कुछ दवाइयां देने लगे, लेकिन मैंने लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वो किस तरह की दवाइयां हैं. 

6 घंटे के बाद मुझे Bur दुबई पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किया गया. वहां मुझ पर 4 पुलिस अधिकारी चिल्लाने लगे. 

वो बोले-तुम 5 लाख 32 हजार रुपये के लिए एक आदमी को ब्लैकमेल कर रही हो, ये कहकर कि उसका सेक्स वीडियो लीक कर दोगी. ये सुनकर मैं दंग रह गई और रोने लगी.

मेरे एक्स बॉयफ्रेंड मुबारक आइसा मुबारक मोहम्मद अल मेराखी पर मेरे करीब 5 लाख 32 हजार रुपये थे, उसने मेरे खिलाफ पुलिस से झूठ बोला, क्योंकि वो मेरे पैसे वापस नहीं देना चाहता था.

लेकिन जब पुलिस ने सोफिया के फोन में उनके एक्स बॉयफ्रेंड के मैसेज देखे, तो साफ हो गया कि शख्स ने सोफिया के बारे में झूठ बोला है. 

सोफिया ने बताया कि वो मुबारक से लंदन में मिली थीं. वो इलाज के लिए उनके पास आया था. उसने एक्ट्रेस से शादी का वादा किया था. सोफिया जब शादी के लिए दुबई गईं तो उसने उन्हें पकड़वा दिया.

सोफिया ने ये भी बताया कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने ये बात छिपाई और उन्हें धोखा दिया.