Snapinst.app_480284947_18347084554159138_5054953477439685650_n_1080
AT SVG latest 1

17 Feb 2025

Credit: Instagram

कुंभ में बॉयफ्रेंड संग 'कच्चा बादाम गर्ल', लगाई डुबकी, यूजर्स बोले- पाप धुल गए...

anjali arora 6ITG 1736494498276

सोशल मीडिया सेंसेशन अंजली अरोड़ा को हर कोई जानता है. वो फेमस गाना 'कच्चा बादाम' पर इंस्टाग्राम पर चंद सेकंड्स की रील बनाकर काफी वायरल हुई थीं.

'कच्चा बादाम गर्ल' अंजली अरोड़ा

anjali arora 2ITG 1736494492500

सोशल मीडिया पर भी उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. उन्हें कई सारे म्यूजिक वीडियोज में काम करने का और अपनी पहचान बनाने का मौका मिला है. वो इंस्टाग्राम की जानी-मानी इंफ्लुएंसर में से एक हैं. 

Snapinst.app_480284947_18347084554159138_5054953477439685650_n_1080

अंजली हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ भी पहुंची. जहां उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड संग संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने अपनी महाकुंभ की जर्नी की फोटोज और वीडियोज भी शेयर की.

अंजली प्रयागराज कार से पहुंची. वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रात के समय में संगम तट पर पहुंची और गंगा में डुबकी लगाकर वहां से रात को ही निकल गईं.

Snapinstapp_video_AQM2Vmq0vosIY0InEJpt8G6oj-BPebD-kmLN0mUUJVXv0PLRED9ely94ocpPQFY0MJmieLl9XUnE9yCCf4l79ODbBc8PRWuupAuW1-UITG-1739802897931

Snapinstapp_video_AQM2Vmq0vosIY0InEJpt8G6oj-BPebD-kmLN0mUUJVXv0PLRED9ely94ocpPQFY0MJmieLl9XUnE9yCCf4l79ODbBc8PRWuupAuW1-UITG-1739802897931

Snapinst.app_480345099_18347084590159138_5671717665815850823_n_1080

अंजली की फोटोज पर उनके फैंस भी रिएक्ट करने से नहीं चूके. कोई उनके पोस्ट में हर हर महादेव और जय गंगा मैया के नारे लगाता दिखाई दिया.

Snapinst.app_480048731_18347084572159138_5161839744980053452_n_1080

तो किसी ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब इसके पाप धुल गए हैं. अंजली अक्सर अपने सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज बनाती रहती हैं. 

Snapinst.app_480222661_18347084545159138_3820339252924888804_n_1080

जिसके लिए लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. वो अंजली के वीडियोज को अश्लील बताते हैं. और अब वो एक्ट्रेस के संगम में डुबकी लगाने पर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटे. 

anjali arora 1ITG 1736494490866

अंजली कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. जहां वो जीत से सिर्फ दो कदम ही दूर थीं लेकिन फिर शो से बाहर हो गई थीं.