बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जल्द ही सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के सेकंड पार्ट में नजर आने वाली हैं. इस बीच उन्होंने रिजेक्शन झेलने को लेकर बात की है.
जब शोभिता के रंग पर किया गया कमेंट
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शोभिता ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. हालांकि उनका ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था.
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे विज्ञापन करने के दिनों में उन्हें गोरी और सुंदर ना होने के ताने दिए जाते थे. हालांकि इससे उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
शोभिता ने कहा, 'जब आप शुरुआत करते हो, हर चीज एक युद्ध होती है. मैं फिल्मी दुनिया से नहीं हूं. मुझे याद है मेरे विज्ञापनों के ऑडिशन में मुझे कई बार कहा गया कि मैं 'गोरी' नहीं हूं.'
'बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो आप विज्ञापन के लेवल पर देखते हो. मेरे मुंह पर मुझे बोला गया था कि मैं सुंदर नहीं हूं. लेकिन इसकी वजह से मैं निराश नहीं हुई थी.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने निराश होने के बजाए अपने टैलेंट को और निखारने पर ध्यान दिया. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उनके लुक्स के बारे में लोग क्या सोचते हैं, वो अपने काम को लेकर पैशनेट थीं.
इसे लेकर शोभिता ने कहा, 'यही मौका होता है कुछ अलग सोचने का. एक सफल फिल्ममेकर के आपको डिस्कवर करने के इंतजार से बेहतर. मेरे कंट्रोल में ऑडिशन के लिए जाना और अपना 100 प्रतिशत देना है.
शोभिता धुलिपाला ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रमन राघव 2.0' से की थी. उन्हें पहचान वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' से मिली.
हाल ही में शोभिता, डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' पार्ट 2 में नजर आई थीं. अब उन्हें 'द नाइट मैनेजर 2' में देखा जाएगा.