देवरानी को दुल्हन के जोड़े में देख इमोशनल हुई एक्ट्रेस, देवर से 9 साल बड़ी है दुल्हन

2 JULY 2025

Credit: @eshantrajuphotography

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. अखिल ने लेडी लव जैनब रावदजी संग घर बसाया है.

देवरानी संग दिखीं शोभिता

अखिल और जैनब की शादी हैदराबाद में खास अंदाज में हुई. शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की गई थी.

अब अखिल और जैनब की शादी की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक खास तस्वीर देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है.

शादी की अनसीन फोटोज में नागार्जुन की दोनों बहुएं शोभिता धुलिपाला और जैनब एक दूसरे संग खास मोमेंट शेयर करती नजर आ रही हैं. 

तस्वीर में देख सकते हैं कि अपनी देवरानी को पहली बार शादी के जोड़े में देखकर शोभिता इमोशनल होती दिखाई दे रही हैं. देवरानी को देखकर शोभिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे. 

अक्किनेनी परिवार की दो बहुओं के बीच इतना प्यार देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस जेठानी-देवरानी के बॉन्ड की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

बता दें कि अखिल अक्किनेनी की पत्नी जैनब मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वो एक बेहतरीन आर्टिस्ट और एंटरप्रेन्योर हैं. जैनब पति अखिल से 9 साल बड़ी हैं.