बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर को साथ में रैम्प वॉक करते हुए देखा गया.
दोनों एक्टर्स मुंबई के एक फैशन शो में एक ही डिजाइनर के डिजाइनर आउट्फिट पहने साथ नजर आए.
शो से सामने आए वीडियो में ईशान और शोभिता साथ तो नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके बीच कोई केमिस्ट्री नहीं है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ईशान को इग्नोर करती भी दिख रही हैं.
शो से एक वीडियो सामने आया है. इसमें ईशान और शोभिता को अलग-अलग वॉक करते देखा जा सकता है. फिर दोनों साथ आते हैं. ईशान, एक्ट्रेस को देखते हैं लेकिन शोभिता उनपर ध्यान ही नहीं देतीं.
वीडियो को लेकर यूजर्स शोभिता धुलिपाला और ईशान खट्टर ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी अपनी जिंदगी की प्रॉब्लम को ऐसे ही इग्नोर करूंगा जैसे शोभिता ने ईशान को किया है.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'ईशान को रैम्प पर कौन बुलाया? गार्डन भेजना था इसे गोटी खेलने.' एक उर ने लिखा, 'अब नल्ले नेपो किड फुटेज खाने के लिए जबरदस्ती चिपकेंगे टैलेंटेड आउट्साइडर से.'
इससे पहले सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने एक्स हसबैंड शेखर कपूर के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि अपनी शादी में वो कितनी परेशान थीं. 2007 में शेखर से सुचित्रा का तलाक हुआ था. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम कावेरी है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शोभिता धुलिपाला जल्द ही वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' के सीजन 2 नजर आने वाली हैं. इस शो का इंतजार फैंस को बेसब्री से है.