15 JAN 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला अब अक्किनेनी परिवार की बहू बन चुकी हैं, शादी के बाद उन्होंने पहला पोंगल सेलिब्रेट किया.
शोभिता ने इसकी झलक दिखाई. एक्ट्रेस लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. सेल्फी में उनके मांग का सिंदूर-माथे पर लगी बिंदी खूब चमकी.
वहीं एक्ट्रेस ने घर के आंगन में रंगोली भी बनाई, इसके साथ लिखा- संक्रांति की बधाई, पोंगल की बधाई.
शोभिता ने लोहड़ी भी सेलिब्रेट की, जलती आग की फोटो शेयर कर लिखा- भोगी, नयापन और बदलाव.
एक्ट्रेस ने इस मौके पर हलवा भी बनाया, तस्वीर शेयर कर उन्होंने लजीज डिश की झलक दिखाई.
लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान शोभिता की इस फोटो ने खींचा, जहां वो पति नागा चैतन्य संग खड़ी दिखीं. इस पर उन्होंने हार्ट इमोजी दी.
शोभिता और नागा ने तेलुगू रीति रिवाज से 4 दिसंबर को परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी. फोटोज ने फैंस का खूब दिल जीता था.
शादी से पहले लगभग दो साल तक कपल ने सीक्रेटली डेट किया था. अगस्त में सीधा सगाई कर दोनों ने इसे ऑफिशियल किया था.
शादी के बाद से ही शोभिता और नागा अपने हैप्पी फेज में हैं और वक्त वक्त पर फोटोज के जरिए फैंस को ट्रीट देते रहते हैं.