फोटो: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी हाईप है. अटकलें हैं वे नागा चैतन्या को डेट कर रही हैं.
शोभिता ने बताया सच
दोनों के गुपचुप मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब फाइनली एक्ट्रेस ने अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है.
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्या से डेटिंग के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- जो लोग बिना जानकारी के बात करते हैं, मुझे नहीं लगता उन्हें जवाब देना जरूरी है.
जब मैं कुछ गलत नहीं कर रही हूं तो मैं नहीं मानती कुछ भी क्लियर करने की जरूरत है. ये मेरा बिजनेस नहीं है.
मालूम हो, नागा चैतन्या और समांथा के तलाक ने उनके फैंस को अपसेट किया था. इसी दौरान एक्टर के शोभिता को डेट करने की खबरें आई थीं.
जिन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने शोभिता को ट्रोल किया था. उन्हें नागा-समांथा के तलाक का जिम्मेदार बताया था.
शोभिता को होम ब्रेकर यानी घर तोड़ने वाली महिला का टैग भी दिया गया. खबरें आईंं कि नागा ने शोभिता के लिए समांथा को धोखा दिया था.
शोभिता और नागा चैतन्या ने अभी तक अपने रिलेशन को सीक्रेट ही रखा है. दोनों अफेयर पर बात करने से बचते हैं.
एक्स कपल नागा चैतन्या और समांथा अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं. दोनों का फोकस फिल्मी करियर पर है.