जब इन एक्ट्रेसेस को कहा गया 'गोल्ड डिगर', हेटर्स की लगाई क्लास

15 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'इश्क का रंग सफेद' एक्ट्रेस स्नेहल राय को 21 साल बड़े नेता माधवेंद्र कुमार राय से शादी करने पर गोल्ड डिगर का टैग दिया गया.

एक्ट्रेसेस को मिला गोल्ड डिगर का टैग

एक्ट्रेस ने भी हेटर्स की क्लास लगाते हुए कहा कि 'हां मैं हूं एक गोल्ड डिगर, क्योंकि मेरे पति का दिल 24 कैरेट गोल्ड का है.'

पिछले साल इंटरनेट पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन की प्राइवेट पिक्चर्स वायरल हुई है. इसके बाद सुष्मिता को भी लोगों ने गोल्ड डिगर कहा.  

हेटर्स को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'जब आप बहुत ज्यादा चुप रहते हैं, तो इसे आपकी कमजोरी समझी जाती है. इसलिए जवाब देना जरूरी होता है.'

2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती को लोगों ने काफी ताने दिए. बैकलैश और ट्रोलिंग के बावजूद, चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें सुशांत से प्यार करने का कभी पछतावा नहीं हुआ.

लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी के बाद शिल्पा शेट्टी को भी ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस पर आरोप लगा कि उन्होंने राज कुंद्रा का घर तोड़ा.

अपने बचाव में शिल्पा ने कहा कि उन्होंने राज से प्यार किया. इसलिए शादी की ना कि पैसों की वजह से शादी रचाई.

2017 में अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका पर आरोप लगा कि उन्होंने एक्स-हसबैंड से अलग होने पर काफी पैसा लिया है.

इसके जवाब में एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं इस तरह की बातों में शामिल नहीं होती, क्योंकि ये मेरी गरिमा के काफी नीचे है.'