21 साल बड़े नेता से एक्ट्रेस ने रचाई शादी, बदली जिंदगी, बोलीं- तरक्की जायज है

12 जुलाई 2023

स्टोरी रिपोर्ट- नेहा वर्मा

टेलीविजन एक्ट्रेस स्नेहल राय अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ वक्त से वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. 

हेटर्स को एक्ट्रेस का जवाब 

एक्ट्रेस ने ये ट्रांसफॉर्मेशन Mrs India Inc पेजेंट के लिए किया है. ये ब्यूटी पेजेंट मैरिड महिलाओं के लिए आयोजिता किया जाता है. इस साल Mrs India Inc पेजेंट श्रीलंका में आयोजित किया गया है. 

स्नेहल अपनी जर्नी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और वो अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपने हसबैंड को देती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हसबैंड के लिए पोस्ट शेयर करते हुए उन पर प्यार लुटाया है. 

पति माधवेंद्र कुमार राय संग फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं- 2023. अगर जीवनसाथी का चुनाव सही हो, तो जिंदगी में तरक्की जायज है. 

'खुशकिस्मत हैं हम कि किस्मत ने हमें एक-दूसरे के साथ से नवाजा.' एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिए उन लोगों को भी जवाब दिया है, जो उन्हें उनकी शादी के लिए ट्रोल करते रहते हैं. 

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने 10 साल पहले पॉलिटिशियन माधवेंद्र कुमार राय से शादी रचाई थी. 

एक्ट्रेस और उनके हसबैंड के बीच में 21 साल की उम्र का फासला है. इस खुलासे के बाद एक्ट्रेस को लोगों को गोल्ड डिगर का टैग दिया. एक्ट्रेस ने ट्रोर्ल्स को उस वक्त जवाब भी दिया था. 

स्नेहल 'इश्क का रंग सफेद', 'जन्मों का बंधन', 'इच्छाप्यारी नागिन', 'परफेक्ट पति', 'विश' और कई और शो में नजर आ चुकी हैं.

वहीं स्नेहल के हसबैंड माधवेंद्र बसपा नेता है, जिन्हें पार्टी ने 2021 विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया था.