गुस्से में आईं स्मृति ईरानी, जब पूछा गया- सहेली के पति से की आपने शादी?

14 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पॉलिटिशियन और टीवी की फेमस एक्ट्रेस रह चुकीं स्मृति ईरानी आज भी फैंस से जुड़े रहना पसंद करती हैं. 

स्मृति ने यूजर की लगाई क्लास

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब का सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने कई लोगों के डाउट को क्लियर किया. 

लेकिन एक सवाल ऐसा आया जिसपर उनका गुस्सा फूट पड़ा. स्मृति से यूजर ने उनके पति की एक्स-वाइफ मोना को लेकर सवाल कर डाला. 

यूजर ने पूछा- आपकी शादी आपके फ्रेंड के पति से हुई है क्या? इस सवाल का स्मृति ने बखूबी जवाब दिया और यूजर की क्लास भी लगा दी. 

स्मृति बोलीं- नहीं जी, मोना मुझसे 13 साल बड़ी हैं. तो सवाल ही नहीं उठता कि वो मेरी बचपन की सहेली हों. वो हमारा परिवार है, कोई नेता नहीं. 

तो उन्हें इन सब में खींचने की जरूरत नहीं है. मुझसे लड़िए, बहस करिए, आप मेरी बेइज्जती कर सकते हैं.

लेकिन एक आम आदमी, जिसका इस गटर में उतरने वाली राजनीति से कोई संबंध नही है, उसे इस सब में मत घसीटिए. उन्हें इज्जत दीजिए.   

इन सवाल-जवाब के सेशन के दौरान स्मृति से क्योंकि सास भी कभी बहू थी के को-स्टार्स के बारे में भी पूछा गया था, जिसे उन्होंने दोस्त बताया. 

स्मृति 47 साल की हैं, उन्होंने 2001 में बिजनेसमैन जुबीन ईरानी से शादी की थी, कपल के दो बच्चे हैं. एक्ट्रेस अब लोकसभा सांसद हैं.