मुश्किलों से दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, खुशी में निकले आंसू, बोली- बीते चार महीने में मेरे लिये...

26 Apr 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना शादी के 7 साल बाद एक बार फिर मां बनने जा रही हैं. 2020 में बेटी अनायका को जन्म देने के बाद वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

इमोशनल हुई प्रेग्नेंट एक्ट्रेस

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर कर फैन्स संग गुड न्यूज शेयर की. पर दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिये उतनी आसान नहीं रही, जितनी पहली थी.

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस ने यूट्यूब पर अपना Vlog शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी के लिये उन्होंने तमाम दिक्कतें झेली हैं. 

स्मृति कहती हैं- मैं अपनी बेटी के लिये दूसरा बच्चा चाहती थी. चाहती थी कि उसके साथ कोई खेलने वाला हो. पर जब मैंने दूसरे बेबी का ट्रॉय किया, तो दो बार मेरा मिसकैरेज हुआ.

'इसके बाद हमने IVF कराया, लेकिन मेरी लाइनिंग ठीक नहीं थी, जिस वजह से उसे रोकना पड़ा. हम सेरोगेसी के जरिये बच्चा नहीं कर सकते थे, क्योंकि इंडिया में इसकी परमिशन नहीं है.'

'अगर किसी दूसरे देश में जाते, तो वहां भी कई नियम कानून होते. मैं अंदर ही अंदर परेशान थी. डिप्रेशन सा होने लगा था. फिर मैंने सोचा क्यों ना एक आखिरी बार फिर कोशिश की जाए.'

'मैंने और गौतम ने आखिरी बार बेबी के लिये कोशिश की और मैंने कंसीव कर लिया. ये चीज मेरे लिये किसी चमत्कार जैसी थी.'

अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बीते चार महीने की जर्नी शेयर करते हुए इसे रोलर कोस्टर राइड बताया है. उन्होंने कहा कि 'प्रेग्रेंसी के पिछले चार महीने काफी इमोशनल रहे.'

'मां की लाइफ, शूट और हेल्थ को मेंटेन रखना मेरे लिये यादगार रहा. कई बार चीजें सहज नहीं रहीं, लेकिन जो भी हुआ बहुत खूबसूरत है. ये अनमोल यादें हैं, जिन्हें पीछे मुड़कर देखने पर खुशी होती है.'

पर स्मृति के लिये मां बनने की खुशी इतनी बड़ी है कि वो जिंदगी में आई हर मुश्किल खुशी-खुशी झेलने के लिये तैयार हैं. 

स्मृति ने 23 नवंबर 2017 को टीवी एक्टर गौतम गुप्ता से शादी की थी. कपल ने 15 अप्रैल 2020 को बेटी अनायका का वेलकम किया था.