जब दुल्हन बनी थीं स्मृति ईरानी, तस्वीरों में देखें फैमिली एलबम
स्मृति ईरानी की फैमिली एलबम
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में जा रहे हैं. शनेल की रॉयल वेडिंग जोधपुर के खींवसर फोर्ट से होने वाली है.
Pic Credit: urf7i/instagram
शनेल को दुल्हन के रूप में देखने में अभी वक्त है. इसलिए आज आपको उस दौर में ले चलते हैं, जब स्मृति ईरानी ने जुबिन ईरानी से शादी रचाई थी.
स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने 2001 में शादी कर ली. वेडिंग पर स्मृति ईरानी लाल सुर्ख जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आईं.
स्मृति ईरानी से शादी से पहले जुबिन की शादी मोना से हुई थी. मोना और जुबिन की एक बेटी शनेल भी है. हालांकि, स्मृति ईरानी मोना और शनेल दोनों संग ही अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
शादी के बाद 2001 में स्मृति ईरानी ने बेबी जोहर को जन्म दिया. वहीं 2003 में उन्होंने बेबी गर्ल जोइश का स्वागत किया.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके पति जुबिन और शाहरुख खान 30 साल पुराने दोस्त हैं. बड़ी बेटी शनेल का नाम शाहरुख खान ने ही रखा था.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अकसर अपने बच्चों और पति संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
स्मृति ईरानी अपने काम में कितनी ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन फैमिली के साथ समय बिताना कभी नहीं भूलती हैं.
यही वजह है कि स्मृति ईरानी और उनकी परिवार को लोग बेशुमार प्यार देते हैं.