'जब नामुमकिन काम करना हो...' फ्लाइट में नींद लेती दिखीं स्मृति ईरानी

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

केंद्रीय मंत्री का पद संभालने से पहले स्मृति ईरानी टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा रही हैं. उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो में तुलसी विरानी का रोल निभाया था. 

क्या नया करने निकलीं स्मृति ईरानी?

तुलसी विरानी के किरदार में उन्हें इतना पसंद किया गया कि वो घर-घर पॉपुलर हो गईं. स्मृति ईरानी ने भले एक्टिंग फील्ड छोड़ दी है. पर वो फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. 

स्मृति ईरानी अकसर अपनी पोस्ट के जरिए लोगों का ध्यान खींचती हैं. वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में वो इकोनॉमी क्लास में सफर करती दिख रही हैं. अपने साथ उन्होंने लैपटॉप ले रखा है. 

उनके चेहरे पर मास्क है और वो प्लेन में सोती हुई दिख रही हैं. प्लेन की इनसाइड फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जब आप कुछ असंभव करने निकलते हो. 

स्मृति ईरानी की पोस्ट देखने के बाद इतना अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो काम करके काफी थक चुकी हैं. इसलिए प्लेन में थोड़ी देर अपनी नींद पूरी कर रही हैं. 

उनकी पोस्ट से फैंस काफी खुश दिख रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, पहले आप हार्ड वर्किंग एक्ट्रेस थीं और अब मेहनती नेता हैं. 

कई फैंस कह रहे हैं एक तरफ जहां लोग अमीर बनने के बाद लग्जरी लाइफ जीते हैं. स्मृति ईरानी अब भी साधारण इंसान की तरह जीवन बिता रही हैं. 

हालांकि, अब तक ये नहीं पता चल पाया कि स्मृति ईरानी किस बड़े मिशन पर निकली हैं. 

स्मृति ईरानी ने 1998 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया था, लेकिन वो विनर नहीं बन पाईं. इसके बाद उन्हें मीका सिंह के एल्बम "सावन में लग गई आग" में देखा गया. 

उन्होंने 'आतिश' और 'हम हैं कल आज और कल' जैसे शोज से अपने अभिनय की शुरुआत की. पर लोकप्रियता उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली.