18 July 2025
Photo: Sana Farzeen/ITG, Instagram @ektakapoor
स्टार प्लस का हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने लौट रहा है. एक्ट्रेस स्मृति ईरानी फिर 'तुलसी' बनकर आने वाली हैं.
Photo: Instagram @smritiiraniofficial
इस सीरियल से स्मृति ईरानी का नाम घर-घर में मशहूर हो गया था. उनका किरदार तुलसी कल्ट साबित हुआ. शो के लिए एक्ट्रेस की मेहनत साफ झलक रही थी.
Photo: IMDb
अब 25 साल के बाद ऑडियंस दोबारा उनका जादू टीवी पर देखेगी. हाल ही में स्मृति ने अपने सीरियल की वापसी और इसकी लेगेसी पर बात की है.
Photo: Sana Farzeen/ITG
स्मृति का कहना है कि वो अपने डेली सोप शो को एक जुनून की तरह मानती थीं. जब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया, तब वो सीरियल के सेट पर डिलीवरी के सिर्फ दो दिन बाद ही पहुंच गई थीं.
Photo: Instagram @smritiiraniofficial
स्मृति ने HT City से कहा, 'अगर आप आज के समय में किसी भी औरत से कहेंगे कि उन्हें अपने बच्चे के जन्म के दो दिन बाद काम पर लौटना है, तो वो सोचेंगी कि क्या आपका दिमाग खराब हो गया है?'
Photo: Instagram @smritiiraniofficial
स्मृति के साथ बैठीं एकता कपूर ने भी एक्ट्रेस की बातों का साथ देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि ये एकलौती थीं जो बच्चे के जन्म के दो दिन बाद सेट पर आई थीं.'
Photo: Instagram @ektakapoor
'क्योंकि इन्हें पता है कि शो का टेलीकास्ट होना जरूरी है और ये उनके बिना नहीं मुमकिन था.' स्मृति ने आगे अपने बच्चों के जन्म के वक्त सेट पर काम करने के दिनों को भी याद किया.
Photo: Instagram @ektakapoor
उन्होंने बताया कि कैसे सीरियल की टीम उन्हें सुरक्षित लाने के लिए सेट से हॉस्पिटल तक की दूरी को नापती थी. 'हमने सचमुच हॉस्पिटल से सेट की दूरी को नापा था ताकि हमें पता चले कि हम कितना जल्दी सेट पर पहुंच सकते हैं.'
Photo: Instagram @smritiiraniofficial
बात करें सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की, तो शो 29 जुलाई से टीवी पर टेलीकास्ट होगा. इस बार तुलसी के साथ मिहिर विरानी यानी अमर उपाध्याय की भी वापसी होगी.
Photo: Jio Hotstar