स्मृति ईरानी ने खोला 'माधुरी दीक्ष‍ित पान' का राज, बताया इस शहर के इस कोने में मिलता है

16 Mar2024

Credit: Instagram

पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जब भी कैमरे पर कुछ बोलती हैं, लोग उन्हें सुनते रह जाते हैं. 

 माधुरी दीक्षित पान की कहानी 

अब Curly Tales को दिये इंटव्यू में उन्होंने कुछ ऐसी दिलचस्प कहानियां शेयर की हैं, जिससे लोग अबतक अनजान थे.

स्मृति ईरानी बताती हैं- यहां (दिल्ली) नॉर्थ एवेन्यू के पास पानवाला है. जहां सारे सरकारी घर हैं. वहां एक छोटा सा गल्ला (दुकान) है.

'उनको माधुरी दीक्षित इतनी पसंद हैं कि वो उनके नाम का पान बनाते हैं. वो जब भी मीठा पान बनाते हैं, तो सीक्रेटली उसको बोलते हैं कि ये माधुरी दीक्षित वाला पान है.'

'माधुरी दीक्षित वाला पान उन लोगों के लिए है जो घर पर काम करते हैं यानी आम लोगों के लिए.'

दूसरा पान अमीरों वाला पान है. ये पान दिल्ली के Claridge होटल के बाहर मिलता है, वो अमीर लोगों के लिए होता है.'

स्मृति ईरानी ने ये भी बताया कि वो लजीज खाना खाने की इतनी शौकीन हैं कि आप शहर का नाम बताएंगे और वो वहां का फेमस फूड बता देंगी.

उन्होंने कहा कि जब भी वो ट्रैवल कर रही होती हैं, तो छुंदा, थेपला और आलू की सब्जी साथ ले जाती हैं. ताकि भूख लगने पर खा सकें. उन्होंने बताया कि ये चीज हर गुजराती करता है. 

समृति ईरानी ने गुजरातियों का एक सीक्रेट भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि हर साल दिवाली के समय अहमदाबाद, गुजरात और बड़ौदा के बीच कम्पटीशन होता है. 

इस काम्पटीशन में पता चलता है कि सबसे ज्यादा फाफड़ा बेचने वाला शहर कौन सा है. 

स्मृति ईरानी को एक्टिंग, राजनीति की परख तो है ही, लेकिन अब ये भी साबित हो चुका है कि वो फूड की भी काफी डीप नॉलेज है.